सरस्वती शिशु मंदिर का भूमिपूजन: बर्डिया अमरा गांव में स्कूल का भूमिपूजन हुआ, गरोठ विधायक ने 5 लाख देने की घोषणा की

[ad_1]
गरोठ12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

गरोठ के बर्डिया अमरा गांव में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तपन भौमिक ,गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़, डॉ. विजय पाटीदार, कैलाश गुप्ता, राजेश सेठिया, राजेश चौधरी, शैलेंद्र पाटीदार मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार 12:00 शुरू हुआ जो 2:00 बजे तक चला, इस दौरान स्कूल निर्माण में अतिथियों सहित कई लोगों ने स्कूल निर्माण में दान राशि अर्पित की। मुख्य रुप से गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ ने निर्माण कार्य के लिए विधायक निधि से 5 लाख की घोषणा की, रणजीत सिंह द्वारा ₹51हजार की दान राशि दी गई। वहीं ₹25 हजार की दान राशि राजेश सेठिया नगर परिषद गरोठ द्वारा दी गई।
शैलेंद्र पाटीदार द्वारा एक कमरा निर्माण करने का कहा। कार्यक्रम में विधि विधान से भूमि पूजन किया गया, जिसमें गांव बर्डिया हमरा के कैलाश राठौर, रघुनंदन पाटीदार ,मन्नालाल रावत, आदि ग्रामीण जन भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए।

Source link