ChhattisgarhNational

JAIPUR NEWS : साले की गला घोंटकर हत्या करने वाला जीजा गिरफ्तार

जयपुर, 3 अक्टूबर। रामनगरिया थाना इलाके में महल रोड पर कार में मिली व्यक्ति की लाश की वारदात का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारे जीजा को गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में साले द्वारा शराब के नशे में उधारी के एक लाख रुपए मांगने और उसे अपमानित करने के चलते गला घोंटकर हत्या करना कबूल किया है।पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि रामनगरिया थाना इलाके में महल रोड पर कार में मिली व्यक्ति की लाश की वारदात का पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए आरोपित जीजा दिनेश कुमार मीणा (44) निवासी बास बीलवा शिवदासपुरा को गिरफ्तार किया है, जोकि पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। इसका साला मृतक राजूलाल मीणा (34) निवासी सेक्टर-17, प्रताप नगर भी प्रॉपर्टी का ही काम करता था।

जानकारी के अनुसार 29 सितंबर की सुबह राजू लाल घर से कार लेकर निकला था, जिसकी देर रात करीब 12ः30 बजे अक्षय पात्र मंदिर के सामने महल रोड पर उसकी कार में लाश मिली थी। मृतक राजू के साथ आखिरी बार उसके जीजा दिनेश को देखा गया था। दिनेश को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उसने साले राजू की गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपित दिनेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में एएसआई गंगासहाय, कांस्टेबल राजेश चौधरी और परमानंद की अहम् भूमिका रही।थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया मृतक राजू लाल और आरोपित दिनेश मीणा दोनों ही शराब के नशे के आदि है। मृतक राजू लाल ने करीब तीन माह पहले जीजा दिनेश को एक लाख रुपए उधार दिए थे। घटना वाले दिन राजू और दिनेश कार में साथ थे और शराब पी रहे थे। इस दौरान नशे में मृतक राजू ने जीजा दिनेश से उधारी के रुपयों का तकादा किया था। दिनेश ने फ़िलहाल रुपए देने के लिए मना किया तो राजू ने उसे चोर कह दिया, जिससे आक्रोशित दिनेश ने राजू की हाथों से गला घोंट कर हत्या कर दी।

Related Articles

Back to top button