Chhattisgarh

JAGDALPUR NEWS : हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर, 08 अक्टूबर। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत 05 अक्टूबर को लामनी एवं सरगीपाल के मध्य पुलिया नीचे संदिग्ध अवस्था में मिले शव एवं घटित हत्या की वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए परपा पुलिस ने हत्या के तीन आरोपितों नरविंदर सिह बाजवा, शेरसिंह सुमेर एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 05 अक्टूबर सुबह लामनी एवं सरगीपाल के मध्य पुलिया के नीचे एक शव मिला था। मामले में जांच के दौरान उक्त शव सतवंत सिंह उर्फ मोनू बरार के रूप में पहचान हुई। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं परिस्थतिजन्य साक्ष्यों के आधार पर उक्त पुरुष की हत्या होना पाये जाने से मामले में थाना परपा में अज्ञात आरोपित के विरुद्ध हत्या (धारा 302, 201भादवि.) का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक सतवंत उर्फ मोनू के दोस्त नरविंदर सिह बाजवा, शेरसिंह सुमेर एवं एक किशोर बालक द्वारा अपराध में संलिप्त होना पाए जाने पर पूछताछ पर उनके द्वारा 04 अक्टूबर को मृतक सतवंत सिंह उर्फ मोनु बरार का हत्या करना स्वीकार किया है। हत्या के आरोपियों के अनुसार 04 अक्टूबर को नरविंदर बाजवा, शेरसिह सुमेर एवं किशोर बालक के द्वारा मृतक सतवंत सिंह को सरगीपाल की ओर शराब पीने के नाम पर ले गये, सरगीपाल में उधारी के 05 हजार रुपये के पैसे लेन-देन की बात को लेकर आपस में विवाद हुआ और आरोपत नरविंदर बाजवा, शेरसिह सुमेर एवं किशोर बालक के द्वारा कैची, मोटरसाइकिल की चाबी से सतवंत के सिर पर हमला किया गया एवं गला दबाकर हत्या कर दिया गया। हत्या के बाद शव को छिपाने के उद्देश्य से सरगीपाल और लामनी के मध्य पुलिया के निचे फेंक दिया गया। मामले में आरोपित नरविंदर सिंह बाजवा, शेरसिंह सुमेर एवं किशोर बालक के स्वीकारोक्ति पश्चात मामले में अरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है एवं एक अन्य किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत् कार्रवाई कर किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button