Chhattisgarh

JAGDALPUR NEWS : वैक्सिनेशन ऑन व्हील के माध्यम से रात में किया गया टीकाकरण

जगदलपुर, 24 सितम्बर। कलेक्टर एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष चंदन कुमार, सीईओ जिला पंचायत रोहित व्यास के मार्गदर्शन में ’वैक्सिनेशन ऑन व्हील’ का संचालन सीएमएचओ डॉ. आरके चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष रेडक्रॉस अलेक्जेंडर एम चेरियन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मैत्री, शहरी स्वास्थ्य मिशन के प्रबंधक पीडी बस्तियां ने किया।

वैक्सिनेशन ऑन व्हील को संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,सभापति श्रीमती कविता साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा 30 सितंबर तक नि:शुल्क वैक्सिनेशन मोहल्ले और सडक़ो में खड़े होकर आम जन को वैक्सीन लगाया जाएगा। शुक्रवार की देर शाम को दो घंटे में 30 लोगों ने इस अभियान का फायदा उठाकर वैक्सीन लगवाया। कई लोग समय के अभाव में दिन में वैक्सीन नहीं लगा पाते थे, उन्हें अब शाम को भी आसानी से वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगा। बस्तर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित यह पहला नवाचार है, जिसका फायदा आम नागरिकों को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button