Chhattisgarh
JAGDALPUR NEWS : पुराने वट वृक्ष को काट-छाट के विरोध में भाजपा ने किया मौन प्रदर्शन
जगदलपुर, 01अक्टूबर। पुराने वट वृक्ष की काट छांट करने के विरोध में भाजपा पार्षद दल और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मौन प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस का पुतला दहन किया गया। बाद में नगर निगम के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी। भाजपा नेताओं ने कहा कि शतक पुराने वटवृक्ष को काट-छांट करना एक प्रकार से वृक्ष की हत्या है। वटवृक्ष को बचाने, उसका संर्वधन करने और उसमें चबूतरा बनवाने की मांग की गई। इस दौरान श्रीनिवास राव, योगेन्द्र पांडे, संजय पांडे, आलोक अवस्थी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Follow Us