ITI से सेवानिवृत्त कर्मी का खेत में अर्द्धनग्न शव मिला

जबलपुर, 10 नवंबर  आइटीआई से सेवानिवृत्त कर्मी का शव बुधवार को खेत में अर्द्धनग्न अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल अधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के पश्चात ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा।

माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि मुन्नालाल कुशवाहा आईटीआई का रिटायर्डकर्मी था। चार साल पूर्व उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। इसके बाद से वह सूखा निवासी बहन के यहां रहता था। उसका माढ़ोताल क्षेत्र में एक एकड़ में खेत था। जहां गेंहू लगा था। मुन्नालाल रोज की तरह मंगलवार रात लगभग दस बजे सायकिल से खेत गया।

आमतौर पर रात मुन्नालाल खेत में ही रुकता था। बुधवार की सुबह मुन्नालाल अपनी बहन के घर नहीं पहुंचा, तो बहन को चिंता हुई। मुन्नालाल की तलाश करने बहन ने अपने बेटे को भेजा, जिसने देखा कि खेत में उसके मामा का अर्द्धनग्न शव पड़ा हुआ था। मामले की सूचना उसने तत्काल माढ़ोताल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव का परीक्षण किया, तो मामूली खरोंच के निशान मिले।

Related Articles

Back to top button