ITI कैंपस में स्टूडेंट्स का घास काटने का VIDEO: छात्र बोले – प्रिंसिपल ने कटवाई, वीडियो वायरल होने पर प्रिंसिपल की सफाई – हमने नहीं कहा घास काटो

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Student Said The Principal Cut The Grass, After The Video Went Viral, The Principal Clarified We Did Not Say Cut The Grass

शिवपुरी11 मिनट पहले

शिवपुरी के पोहरी स्थित ITI परिसर में छात्रों का घास काटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आईटीआई प्रबंधन का कहना है कि छात्र अपनी मर्जी से घांस काट रहे थे।

छात्रों से कटवाई प्रिंसिपल ने घास

जानकारी के अनुसार पोहरी नगर में शासकीय आईटीआई कॉलेज है। जहां तहसील क्षेत्र के ग्रामीण बच्चे व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते हैं लेकिन इस आईटीआई कॉलेज में छात्रों से साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। बताया गया है कि जब आईटीआई के छात्रों से प्रबंधन के द्वारा कॉलेज परिसर में खड़ी हुई घास को कटवाया जा रहा था इसी दौरान इसका वीडियो किसी छात्र के द्वारा बना लिया और वीडियो को वायरल कर दिया गया। इसके बाद अब कई लोगों के द्वारा इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। लोग वायरल वीडियो पर तंज कसते हुए आईटीआई कॉलेज प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।

छात्रों का दर्द

आईटीआई पोहरी के कई छात्रों ने अपना नाम ना छापने की बात पर आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह लगातार खेल के मैदान को साफ करवाने की मांग कर रहे थे परंतु प्रिंसिपल के द्वारा सभी छात्रों को ग्राउंड की घास काटने के काम पर लगा दिया गया। जबकि ग्राउंड में खड़ी बड़ी घास में जहरीले सांप और अन्य जीव जंतु देखे जा चुके हैं। इसके बाद जो उन्हें घास काटने के काम पर लगा दिया गया है।

इस मामले में आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल अंशुल गुप्ता का कहना है कि उन्होंने किसी छात्र को घास काटने के लिए नहीं बोला है। वह खुद ही एकजुट होकर घास काट रहे थे जिनमें से किसी छात्र ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button