IRCTC Down Today: दिवाली से पहले लाखों रेल यात्री परेशान, रेलवे की टिकटिंग वेबसाइट और ऐप हुए ठप, नहीं बुक हो रहे रेल टिकट

दिवाली से पहले लाखों लोग घर जाने के लिए रेलवे की टिकटिंग वेबसाइट और ऐप से टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उससे पहले ही वेबसाइट और मोबाइल ऐप डाउन हो गई है।

यह 17 अक्टूबर को अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है। वेबसाइट डाउन होने के वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं।
IRCTC की नोटिफिकेशन
IRCTC की वेबसाइट पर लिखे नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगले एक घंटे तक सभी साइटों के लिए बुकिंग और कैंसिलेशन उपलब्ध नहीं होगा। कैंसिलेशन या टीडीआर फाइल करने के लिए 08044647999 और 08035734999 पर कॉल करने या etickets@rcte.co.in पर ईमेल करने की लिए कहा गया है।’
तत्काल बुकिंग के टाइम से पहले वेबसाइट हुई डाउन
बता दें कि आम तौर पर आईआरसीटी पर सुबह 10 बजे तत्काल टिकट बुक करने का टाइम होता है। जबकि स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुक करने का समय 11 बजे है। लेकिन आज (17 अक्टूबर) को आईआरसीटी के टिकटिंग प्लेटफॉर्म तत्काल बुकिंग खुलने से ठीक पहले लगभग 10:40AM के आस-पास डाउन हो गई। ऐसे में लोगों को काफी परेशान हो रहे हैं।
आईआरसीटी के शेयर का हाल
आईआरसीटी के टिकटिंग प्लेटफॉर्म ठप होने के समय की बात करें तो आज IRCTC स्टॉक आज 11:10AM तक बीएसई पर 0.28% की गिरावट के साथ 717.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। हालांकि, पिछले 1 सप्ताह में कंपनी के शेयर में 0.34 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वही, पिछले 2 सप्ताह में इसमें 1.44 फीसदी का उछाल आया है।
पिछले 6 महीने में कंपनी का शेयर -6.74 फीसदी गिरा है। वही, पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर में -17.69 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 57,400.00 करोड़ रुपये है।