Chhattisgarh

कोरबा में सुने मकान को निशाना बनाकर चोरों ने की बड़ी चोरी, नगदी रकम समेत स्मार्ट टीवी और जेवरात पर हाथ साफ

कोरबा, 20 जुलाई 2025। कोरबा के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर में एक सुने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर से नगदी रकम समेत स्मार्ट टीवी, पायल और अन्य सामान की चोरी की है।

पुलिस के अनुसार, चोरी की घटना चमन सारथी के घर में हुई है, जो नेहरू नगर में स्थित है। चमन सारथी के परिजन बाहर काम करने गए हुए थे, जबकि वह कनकी महादेव के दर्शन करने रात में गया हुआ था। जब वह सोमवार को घर वापस लौटा, तो उसने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था और घर पर रखे 15,000 रुपए नगदी रकम, स्मार्ट टीवी, पायल समेत अन्य सामान गायब थे।

चमन सारथी ने तुरंत बालको पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद एएसआई माखन पात्रे अपने स्टॉफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button