Chhattisgarh

IPS आरिफ शेख ने Raipur रेंज IG का लिया चार्ज

रायपुर 21 नवंबर । IPS आरिफ शेख ने रेंज IG का चार्ज ले लिया है। आज रायपुर IG कार्यालय में उन्होंने आईजी बीएन मीना से प्रभार लिया ।

आपको बता दें कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने IG और DIG स्तर के अधिकारियों का तबादला किया था। सरगुजा आईजी अजय यादव को रायपुर का आईजी का चार्ज दिया गया था, जबकि रायपुर रेंज के बाकी चार जिले महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद और बलौदाबाजार के प्रभारी आईजी आरिफ शेख होंगे। वहीं बीएन मीणा को बिलासपुर का नया आईजी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button