Sports

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने आईपीएल से नाम लिया वापस

आईपीएल 2024 का 22 मार्च से आगाज हो रहा. उसे ठीक एक दिन पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है.ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जम्पा ने इस सीजन से नाम वापस ले लिया है. जम्पा को राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के लिए रिटेन किया था. उन्हें टीम ने 2023 में खरीदा था. राजस्थान ने जम्पा की जगह अभी नए खिलाड़ी की घोषणा नहीं की है. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 में पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से है. यह मुकाबला 24 मार्च को जयपुर में खेला जाएगा. 

क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक एडम जम्पा ने निजी कारणों के चलते IPL 2024 से अपना नाम वापस लिया है. जम्पा पिछले काफी वक्त से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे. वे BBL, भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज और वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा थे. अब उन्होंने ब्रेक ले लिया है. जम्पा के जाने का राजस्थान को थोड़ा नुकसान हो सकता है. टीम ने उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी का ऐलान नहीं किया है.

राजस्थान रॉयल्स ने जम्पा को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में उनके बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. इसके बाद टीम ने उन्हें IPL 2024 के लिए रिटेन किया.  Adam Zampa की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 20 मैचों में 29 विकेट लिए हैं. जाम्पा ने पिछले सीजन में 6 मैच खेले थे. इस दौरान 8 विकेट लिए थे. 

Related Articles

Back to top button