Chhattisgarh
IPL सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 26 अप्रैल I आगाज हुआ है, यही यह क्रिकेट मैच एक माह अभी और चलना बांकी है ऑनलाइन ऑफलाइन सट्टे का खेल थाना के महज कुछ ही दूरी पर धड़ल्ले से जारी था। पुलिस की कहा जाए तो मुखबिर तंत्र फेल थी या तो बड़े खाई वालो के सामने नात्मतसक थी पूरे मामले का खुलास मीडिया में आने के बाद थाना धमधा में आने के बाद आई पी एल सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपी जिसमे भास्कर ताम्रकार पिता अश्विनी ताम्रकार,सैफ उर्फ फैय्याज मो नकवी पिता अशफाक नकवी,खिलेश ढीमर पिता राजेश ढीमर सभी निवासी धमधा को 29000 /- और 3 मोबाइल के साथ पकड़ा गया है जिन पर जुआ अधिनियम की कार्यवाही की जा रही है।आपको बता दे कि अभी आई पी ए सट्टा खिलाने वाले कि धमधा नगर में बढ़ लगी हुई है देखना धमधा पुलिस की कार्यवाही कब तक चलेगी या महज दिखावा खाना पूर्ति ही साबित किया जाएगा।
Follow Us