National
Investor Conclave : निवेशक सम्मेलन शुरू, माननीय कोयला मंत्री के मुख्य आतिथ्य में इंदौर में कोयला सेक्टर में अवसरों पर केंद्रित महत्वपूर्ण सम्मेलन
Investor Conclave : इंदौर में कोयला सेक्टर पर केंद्रित निवेशक सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है । बैठक के आरम्भ में एम नागराजु अतिरिक्त सचिव कोयला मंत्रालय ने नीलामी पर प्रस्तुति दी । सीएमडी सीएमपीडीआईएल मनोज कुमार ने, आज नीलामी के लिए प्रस्तावित कोल ब्लॉक्स के बारे में जानकारी दी वहीं एसबीआई प्रतिनिधि की ओर से नीलामी की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई ।
चेयरमैन कोल इंडिया प्रमोद अग्रवाल ने कोयले के भविष्य तथा कमर्शियल कोल माइनिंग सम्बन्धी विषयों पर सम्बोधन दिया वहीं सचिव, कोयला अमृत लाल मीना ने भी सभा को सम्बोधित किया। सम्मेलन अभी जारी है ।

Follow Us




