लोन दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप: झाड़पा के ग्रामीणों ने दीपगांवकला के युवक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- Villagers Of Jhadpa Lodged Complaint Against A Youth Of Deepgaonkala At Rahatgaon Police Station
हरदाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

हरदा जिले के रहटगांव थाने में मंगलवार को ग्राम झाड़पा के कुछ ग्रामीणों ने एक युवक के खिलाफ लोन देने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है। ग्राम झाड़पा की रहने वाली दुर्गा एवं उर्मिला बाई ने बताया कि सिराली थाना क्षेत्र के दीपगांवकला में रहने वाला मोहन मीणा नामक व्यक्ति ने ग्राम के करीब एक दर्जन परिवार के लोगों को समूह लोन एवं आवास लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए सभी से दस दस हजार रुपये ऐंठ लिए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि मोहन मीणा ने ग्रामीणों को यह कहा कि वह एक राजनैतिक दल का महामंत्री है।मेरा बड़े लोगों के साथ उठना बैठना है। ग्रामीणों का कहना है कि दो साल पहले राशि दी गई थी लेकिन अब तक किसी भी परिवार को लोन नहीं मिल पाया है।जब लोन की बात करते है तो वह सरकारी नौकरी लग गई है। घर रुपए लेने जाते है तो वह बहानेबाजी करता है। वही पुलिस से पहचान होने की बात कर कार्यवाही नहीं होने की बात करता है।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जाए तो अन्य गांव के लोगों के साथ भी धोखाधड़ी होने की बात सामने आ सकती है। उधर, रहटगांव थाना प्रभारी का कहना है कि झाड़पा ने एक व्यक्ति के खिलाफ लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने की शिकायत की है। मामले में जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

Source link