सागर में 11 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त: तीन निकायों में 255 दावेदार मैदान में, 15 सितंबर तक वापस ले सकेंगे नाम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- 255 Claimants In The Field In Three Bodies, Will Be Able To Withdraw Their Names By September 15
सागर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो।
सागर जिले की गढ़ाकोटा, खुरई नगर पालिका और कर्रापुर नगर परिषद में 27 सितंबर को चुनाव होना है। चुनाव को लेकर तीनों नगरीय निकायों में प्रक्रिया चल रही है। नामांकन निर्देश पत्र जमा होने के बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। जांच के दौरान अलग-अलग कमियों के चलते 11 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए। नगर पालिका खुरई में 32 वार्डों के पार्षद पदों के लिए 72 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए थे। जिनमें से 2 नाम निर्देशन पत्रों को निरस्त किया गया है। 70 नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य किए गए। वहीं गढ़ाकोटा नगर पालिका के 23 वार्डों के लिए 86 दावेदारों ने नामांकन पत्र जमा किए गए थे। नामांकन की जांच के दौरान 4 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए।
वहीं 82 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। इसी प्रकार कर्रापुर नगर परिषद के 15 वार्डों के लिए सबसे ज्यादा 108 नामांकन पत्र जमा हुए थे। फार्मों की जांच में 5 नामांकन निरस्त किए गए हैं। 103 नामांकन पत्र विधि मान्य किए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब दो नगरपालिका और एक नगर परिषद में 255 उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि अभी 15 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लेने का समय है। इसमें कुछ दावेदार नाम वापसी कर सकते हैं।
Source link



