Sports

IND W vs SL W Asia Cup 2022 LIVE: भारत ने 50 का आंकड़ा किया पार, कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 टी20 टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में आज यानी के शनिवार को सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम से भिड़ रही है। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड को उसी के घर में वनडे में 3-0 से सफाया करने के बाद भारतीय टीम अब इस टूर्नामेंट में भी अपने उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम टीम इस टूर्नामेंट में चार साल बाद खिताब अपने नाम करना चाहेगी। पिछली बार के टूर्नामेंट को छोड़ भारत ने 2004 से शुरू हुए एशिया कप में हार का फाइनल में प्रवेश किया है। उसने वनडे फॉर्मेट में चार और टी20 फॉर्मेट में दो ट्रॉफियां जीती है। 

India Women vs Sri Lanka Women Live Updates: 

1:35 PM: भारत ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है। आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 54 रन है। 

1:30 PM: 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 44 रन है। हरमनप्रीत कौर एक और जेमिमाह 27 रन पर नाबाद है। 

1:20 PM: दोनों ओपनों के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आई हैं। जेमिमाह रॉड्रिग्स भी उनका साथ निभा रही है। 

1:15 PM: भारतीय टीम ने 22 रन के अंदर ही अपने दोनों ओपनरों- स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया है। मंधाना के बाद 10 रन बनाकर आउट हो गईं। 

1:08 PM: भारत ने तीसरे ओवर में छह रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है। स्मृति मंधाना छह रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें सुगंधिका कुमारी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

1:00 PM: टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी है। पारी की शुरुआत हाे चुकी है। शैफाली-मंधाना की जोड़ी क्रीज पर है। एक ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के छह रन बना लिए हैं। 

12:40 PM: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

श्रीलंका महिला: हसीनी परेरा, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता मडवी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया

भारत महिला: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह। 

12:30 PM: श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 टी20 टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

मैच में बन सकता है यह रिकॉर्ड: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27.38 की औसत के साथ 2602 रन बनाए हैं। अगर वह चार रन और बनाती हैं तो पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज चार्लोट एडवर्ड्स (2605) को पीछे छोड़ देंगी। वह इस फॉर्मेट की छठी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबान बन जाएंगी। 

पहली बार मिताली और झूलन के बिना उतरेगी टीम: पिछले 23 साल में यह पहला मौका होगा जब भारतीय महिला टीम किसी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में मिताली राज और झूलन गोस्वामी के बिना उतरेगी।

मिताली की अगुवाई में हर बार चैंपियन बनीं टीम: मिताली की अगुवाई में भारतीय टीम चार बार इस टूर्नामेंट में खेली और चारों बार चैंपियन बनीं। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड से टी20 सीरीज में 1-2 से हार मिली थी। हालांकि वनडे में टीम ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। 

हर बार फाइनल में पहुंची टीम: पिछली बार के टूर्नामेंट को छोड़ भारत ने 2004 से शुरू हुए एशिया कप में हर बार फाइनल में प्रवेश किया है। उसने वनडे फॉर्मेट में चार और टी20 फॉर्मेट में दो ट्रॉफियां जीती है। एशिय कप को 2012 में वनडे फॉर्मेट में बदल दिया गया था। भारत तब से दो बार विजेता रहा। पिछले टूर्नामेंट (2018 में) उसे बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button