शराब की दुकान में चोरी: नगदी सहित मंहगी बोतलें उड़ाई, पुलिस जांच में जुटी

[ad_1]
विदिशा8 घंटे पहले
विदिशा में चोरों के हौसले बुलंद है जिसके चलते आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम देते है और पुलिस हाथ मलती रह जाती है। इस ही एक मामला सामने आया जब चोरों ने शराब की दुकान को अपना निशाना बनाया। दराज में रखी नकदी के साथ तीन भी शराब की बोतलों पर भी हाथ साफ कर दिया ।
विदिशा के हॉस्पिटल रोड पर स्थित शराब की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने बीती रात में शराब की दुकान के ताले तोड़कर दराज में रखे लगभग 22 हजार और कीमती शराब की बोतल ले गए। हालाकि दुकान में से क्या क्या चोरी गया है इसका आंकलन होने के बाद ही पता चल पाएगा चोरी में क्या क्या गया है। सुबह जब कर्मचारी दुकान खोलने के लिए पहुंचे पहुंचे तो दुकान में चोरी घटना का पता चला । जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us