IND W vs SA W Final 2025 : आज फाइनल के महामुकाबले में भिड़ेगी भारत और दक्षिण अफ्रीका, यहां फ्री में देखे सकेंगे लाइव

IND W vs SA W Final 2025 : महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज 2 नवंबर को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना तीसरा फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार फाइनल खेलने उतरेगी।
भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 7 मैच खेले, जिसमें तीन जीते जबकि तीन गंवाएं। एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में सात मैच खेले, जिसमें 5 जीते और दो गंवाएं। भारतीय टीम अपने इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करके फाइनल में पहुंची। हरमन की टीम ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की की।
जानिए भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला विश्व कप 2025 फाइनल मैच का टॉस भारतीय समयानुसार, दोपहर 2:30 बजे और लाइव एक्शन 3 बजे से शुरू होगा।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला विश्व कप 2025 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।
टीवी पर सीधा प्रसारण कहां देखें?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला विश्व कप 2025 फाइनल का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा आप जागरण की साइट पर मैच से जुड़े ताजा अपडेट्स पढ़ सकते हैं।



