Sports

IND vs ZIM: संजू सैमसन और शिवम दुबे की शानदार पारी, भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 168 रनों का लक्ष्य

ND vs ZIM Live 5th T20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में आमने-सामने है. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 167 रन बनाए हैं. भारत के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली. जबकि शिवम दुबे ने 26 और पराग ने 22 रनों का योगदान दिया. जिम्बाब्वे के लिए मुजारबानी ने 2 विकेट चटकाए. जबकि ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा और सिकंदर रजा को 1-1 सफलता मिली.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही.13 रन के स्कोर पर भारत ने पहला विकेट गंवा दिया. सिकंदर रजा ने जायसवाल को बोल्ड किया. जायसवाल 5 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 38 रन के स्कोर पर भारत ने कप्तान शुभमन गिल के रुप में दूसरा विकेट गंवाया. गिल 14 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 40 रन के स्कोर पर मुजारबानी ने भारत को तीसरा झटका दिया. अभिषेक शर्मा 11 गेंद पर 14 रन बनाकर चलते बने.

इसके बाद रियान पराग के रूप में भारत को चौथा झटका लगा. पराग 24 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मुजारबानी ने भारत को बड़ा झटका दिया. उन्होंने संजू सैमसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. संजू 45 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 चौके और 4 छक्के लगाए.

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार.

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

वेस्ली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदांडे (डब्ल्यू), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी.

Related Articles

Back to top button