कार-बाइक की टक्कर में 3 की मौत: तीनों मृतक महाराष्ट्र के निवासी, टूरिस्ट स्पॉट कुकरु के पास हुआ एक्सीडेंट

[ad_1]
बैतूल23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भैंसदेही से पर्यटन स्थल कुकरू रोड पर कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक महाराष्ट्र के निवासी बताए जा रहे हैं। इनमें से 2 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक ने अमरावती के हॉस्पिटल में दम तोड़ा।
भैंसदेही टीआई सतीश अंधमान के मुताबिक घटना भैंसदेही के कुकुरु खामला पर्यटक स्थल के देड़पानी रोड की है। जहां महाराष्ट्र से भैंसदेही के पूर्णा मेले घूमने आए 3 युवक बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर हो गई।
इस हादसे में जान गंवाने वालों में राज किशोर नागापुरे (23) येणी पांढरी ता. अचलपुर जि अमरावती, अंकुश सुरजलाल पारस्कर (32),अमित ठाकूर रा.वडगाव फत्तेपुर ता. अचलपुर जि. अमरावती शामिल है। घटना की जानकारी मिलने पर भैंसदेही पुलिस मौके पर पहुंची। देधपानी में मृत हुए युवकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैसदेही में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। सभी मृतक महाराष्ट्र में ही मजदूरी करते थे। फिलहाल भैंसदेही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Source link