Sports

IND vs SA: साउथ अफ्रीका T20I सीरीज में मोहम्मद शमी का खेलना तय नहीं, उमरान मलिक को स्टैंडबाय पर रहने के लिए कहा गया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम को अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी आखिरी सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है। इस सीरीज में मोहम्मद शमी का खेलना तय नहीं लग रहा है। शमी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए थे और वह अभी भी पूरी रह से उबर नहीं पाए है। ऐसे में शमी का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना तय नहीं लग रहा है। शमी अगर सीरीज के शुरू होने तक फिट नहीं होते हैं तो फिर उनकी जगह दूसरे तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम में शामिल किया जा सकता है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, ” शमी और उनकी फिटनेस की मौजूदा स्थिति के बारे में मैं नहीं जानता। मेडिकल टीम के पास इसके बारे में ब्योरा होगा।” शमी को टी20 वर्ल्ड कप टीम में चार स्टैंडबाय में से एक के रूप में शामिल किया गया है।

एशिया कप के लिए शमी काे भारतीय टीम में शामिल न करने पड़ने पर टीम मैनेजमेंट की बहुत आलोचना हुई थी। पिछले कुछ मैचों में हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार के विफल होने से टीम इंडिया की गेंदबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उमरान मलिक को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है और उन्हें सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेलना है। भारतीय टीम इसके बाद वनडे सीरीज भी खेलेगी। 

Related Articles

Back to top button