Entertainment

Ind Vs Pak: विराट कोहली को चीयर करती दिखीं उर्वशी रौतेला, यूजर ने कहा- ‘ऋषभ पंत नीचे खड़ा है’

उर्वशी रौतला एशिया कप भारत बनाम पाकिस्तान का मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं। रविवार को मैच का आयोजन दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। उर्वशी ने अपना एक वीडियो इंस्टग्राम पेज पर शेयर किया है।

उर्वशी रौतला एशिया कप भारत बनाम पाकिस्तान का मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं। रविवार को मैच का आयोजन दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। सुपर 4 मैच में भारत को पाकिस्तान से शिकस्त का सामना करना पड़ा। हाल में देखा गया कि उर्वशी और क्रिकेटर ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर निशाना साधा। इस वजह से भी अभिनेत्री के स्टेडियम पहुंचने पर चर्चाएं रहीं। अब उर्वशी ने अपना एक वीडियो इंस्टग्राम पेज पर शेयर किया है।

उर्वशी ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी। वह टीम को चीयर करती दिखीं। भारत पाकिस्तान मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। वो 59 रन बनाकर आउट हुए। उर्वशी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें विराट कोहली आउट होने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं। उर्वशी स्टेडियम में खड़े होकर विराट के लिए चीयर कर रही हैं और तालिया बजा रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘भारत के गर्व विराट कोहली। एक विजेता की तरह।‘

यूजर्स ने किया ट्रोल

उर्वशी के इस वीडियो पर एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘तू पंत के लिए आई है ना।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘तू तो क्रिकेट नहीं देखती थी?’ एक अन्य ने कहा, ‘ऋषभ पंत भी नीचे पवेलियन में थे।‘ एक ने लिखा, ‘ऋषभ पंत का वीडियो डाल देती तो मजा ही आ जाता। 

ऋषभ के बारे में किया था दावा

बता दें कि कुछ दिनों पहले उर्वशी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि ऋषभ पंत होटल की लॉबी में उनसे मिलने के लिए इंतजार करते रहे। उन्होंने कई बार फोन कॉल किया। उर्वशी के इस इंटरव्यू के बाद ऋषभ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि लोग पब्लिसिटी के लिए क्या क्या नहीं करते। इसके साथ उन्होंने हैशटैग दिया मेरा पीछा छोड़ो बहन।

Related Articles

Back to top button