स्कूल का छज्जा गिरा, मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान: सागर संभाग आयुक्त और कलेक्टर से पूछा- क्या घायल छात्राओं को मुआवजा देने का प्रस्ताव बनाया?

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Asked Sagar Divisional Commissioner And Collector Did A Proposal To Give Compensation To The Injured Girl Students Be Made?

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतिकात्मक फोटो।

सागर के बंडा क्षेत्र के संकुल केंद्र बरा के तहत आने वाले शासकीय माध्यमिक शाला घोघरा में जर्जर स्कूल भवन का छज्जा गिरने से दो छात्राएं घायल हुई हैं। घटना सामने आते ही मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने मुख्य सचिव, सागर संभाग कमिश्नर कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से 21 दिन में जवाब मांगा है। आयोग ने घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा कि शासकीय माध्यमिक शाला घोघरा जर्जर स्कूल भवन है।

मिली जानकारी के अनुसार शासकीय माध्यमिक शाला घोघरा का भवन क्षतिग्रस्त था। जून माह में ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने निर्देश दिए थे कि बारिश के दौरान जर्जर भवनों में कक्षाएं नहीं लगाई जाएं। लेकिन भवन की कमी होने के कारण घोघरा स्कूल के क्षतिग्रस्त भवन में कक्षाएं लग रही थीं। इसी दौरान गुरुवार को जर्जर भवन का छज्जा अचानक गिर गया। घटना में छज्जा के मलबे की चपेट में आने से छात्रा सविता और स्वाति घायल हुई हैं।

जिनका स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया। बीआरसी बंडा ने बताया कि सूचना मिलते ही जनशिक्षक को मौके पर भेजा गया। साथ ही नवीन भवन के लिए प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा। मामले में मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन ने मुख्य सचिव, मप्र शासन, कमिश्नर सागर संभाग, कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी सागर से 21 दिन में जवाब मांगा है। आयोग अध्यक्ष ने इन अधिकारियों से पूछा है कि क्या दोनों छात्राओं को मुआवजा देने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है? दोनों छात्राओं की मेडिकल रिपोर्ट प्रतिवेदन के साथ ही भेजें।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button