Sports

IND vs PAK: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ मुकाबले से तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी हुए बाहर

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी टूर्नामेंट से हुए बाहर

भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोट के कारण सुपर-4 में टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मुकाबसे से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोटिल होने के बाद एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। तेज गेंदबाज साइड स्ट्रेन की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे और अगले 2-3 दिनों तक मेडिकल टीम द्वारा उसकी निगरानी की जाएगी। 

एशिया कप 2022 के बाकी मैचों में वह खेलेंगे या नहीं इसका फैसला अगले 48-72 घंटों तक उनकी निगरानी के बाद लिए जाएगा।

Related Articles

Back to top button