रायपुर में लेडी डॉन का आतंक: गैंग के साथ मिलकर पहले तो महिला को पीटा, फिर बेटे ने कर दिया चाकू से वार
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लेडी डॉन का आतंक सामने आया है. यहाँ लेडी डॉन ने काम पर जा रही एक महिला की बुरी तरह पिटाई कर दी. इतना ही नहीं लेडी डॉन के बेटे ने महिला पर चाकू से हमला भी कर दिया। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.जानकारी के मुताबिक, ब्याज और शराब का अवैध कारोबार करने वाली लेडी डॉन सबाना ने अपने गैंग के साथ मिलकर पहले तो पीड़िता को काम पर जाने से रोक लिया, फिर उसके बाद बाल खींच- खींचकर पीड़िता रेखा हेराउ की बेरहमी से पिटाई कर दी. फ़िलहाल पुलिस में मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, ब्याज और शराब का अवैध कारोबार करने वाली लेडी डॉन सबाना ने अपने गैंग के साथ मिलकर पहले तो पीड़िता को काम पर जाने से रोक लिया, फिर उसके बाद बाल खींच- खींचकर पीड़िता रेखा हेराउ की बेरहमी से पिटाई कर दी. फ़िलहाल पुलिस में मामले की जांच कर रही है.