Sports

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने पहले पकड़ी थी दिनेश कार्तिक की गर्दन, अब गले लगाकर जीता दिल!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें रोहित शर्मा गुस्से में दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा के इस बर्ताव की फैंस ने खूब निंदा की थी, हालांकि यह सिर्फ एक मजाक ही था। मगर नागपुर टी20 में जैसे ही दिनेश कार्तिक ने टीम को जीत दिलाई तो रोहित ने उन्हें गले लगाकर फैंस का दिल जीत लिया। बारिश से बाधित यह मैच 8 ओवर का खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए थे, भारत ने इस स्कोर को 6 विकेट और 4 गेंदें शेष रहते हासिल कर तीन मैच की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी की।

8 ओवर में 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्तिक को बल्लेबाजी करने का मौका तब मिला जब 7वें ओवर की पांचवी गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हुए। रोहित शर्मा ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच भारत के पक्ष में झुका दिया। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने फीनिशिंग टच देते हुए डेनियल सैम्स के आखिरी ओवर की पहली धीमी गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर उन्होंने डीप मिड विकेट की दिशा में चार रन बटोरे। कार्तिक ने मात्र 2 गेंदों पर 10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। दूसरे छोर पर नाबाद 46 रन बनाकर मौजूद कप्तान रोहित शर्मा कार्तिक की बल्लेबाजी से काफी खुश दिखे।

Related Articles

Back to top button