Ikk Kudi Release Date: शहनाज गिल की पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ कब होगी रिलीज? इंतजार कर रहे हैं फैंस

Ikk Kudi Release Date- शहनाज गिल इस वक्त एक ऐसा चेहरा हैं जिनको शायद ही कोई नहीं जानता होगा। ना सिर्फ हिंदी फिल्में और रियालिटी शो पर बल्कि पंजाबी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। इस वक्त उनकी एक फिल्म को लेकर चर्चा है जिसका नाम इक कुड़ी है।इस फिल्म की रिलीज को लेकर लोग इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि शहनाज गिल के साथ साथ इस फिल्म में कई दमदार कलाकार नजरल आने वाले हैं। अक्सर पंजाबी फिल्मों में अपने अभिनय से धमाका करने वाली शहनाज को बिग बॉस में आने के बाद एक अलग पहचान मिली थी।
शहनाज गिल की फिल्म इक कुड़ी 31 अक्तूबर को पड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है और ऐसा कहा जा रहा है कि लोग इसको अभी से पसंद कर रहे हैं। शहनाज गिल लगातार इस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। वैसे तो अक्तूबर में कई शानदार पंजाबी फिल्में रिलीज हुई हैं लेकिन शहनाज गिल की फिल्म को लेकर दीवानगी अलग है।पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल सलमान खान की काफी करीबी मानी जाती हैं। इस टाइटल को लेकर सलमान खान ने कई बार बिग बॉस में उनका मजाक उड़ाया था। अक्तूबर में निक्का जैलदार 4, गॉडडे गॉडडे चा 2 और रवि दे कांड जैसी कई फिल्में आईं हैं और आने वाली भी हैं। देखना है कि इस महीने कौन सी फिल्म सबसे बड़ी बनती है।
शहनाज गिल की फिल्म इक कुड़ी की कहानी को लेकर चर्चा है। पता चला है कि शहनाज गिल की अरेंज मैरिज दिखाई जाने वाली है। जिसमें शादी के कुछ दिन पहले ही उनका मंगेतर अजीब अजीब मांगें करने लगता है। इससे कहानी किस तरह से बदलती है वो इस फिल्म में दिखने वाला है। इस फिल्म को अमरजीत सिंह सिरोन निर्देशित करने वाले हैं।