ICMR टीम ने शुरू किया काम: श्योपुर में अब तक 500 मरीज हुए चिंहित, जिले में 3 टीमें कर रही काम

[ad_1]

श्योपुर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

श्योपुर जिले में ICMR ने टीबी बीमारी पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए सबसे ज्यादा टीबी के केस वाले श्योपुर जिले को प्रयोग के रूप में चुना गया है। अगर यहां प्रयोग सफल होता है तो आईसीएमआर दूसरे जिलों में भी टीबी पर काम करेगा।

बीमारी के मामलों को देखते आईसीएमआर की टीमें गांव- गांव जाकर मरीजों की स्क्रीनिंग कर रही हैं और उन्हें जरूरी दवाएं भी उपलब्ध करवा रही हैं।

बताया गया है कि आईसीएमआर की तीन टीमें श्योपुर जिले में काम कर रही हैं, इनमें 6 एक्स-रे टेक्निशियन, तीन लैब टेक्नीशियन, तीन हेल्थ असिस्टेंट, तीन एसआरएफ और दो डॉक्टर शामिल है। टीवी की बीमारी का पता लगाने के लिए इन टीमों के पास नई तकनीकी की मशीनें हैं। जिन्हें हर जगह आसानी से लाया ले जाया जा सकता है और कहीं भी मरीजों की एक्स-रे व अन्य जांच की जा सकती हैं। आईसीएमआर की टीम टीवी के अलावा दूसरी बीमारियों की भी दवाइयां मरीजों को उपलब्ध करा रही हैं। ज्यादा से ज्यादा मरीजों की स्क्रीनिंग हो सके और टीवी के मरीजों का पता लग सके इसके लिए आईसीएमआर की टीमें मरीजों का बीपी और शुगर लेवल भी टेस्ट करने का काम कर रही हैं।

तीन ब्लॉकों में 5 हजार मरीजों की स्क्रीनिंग की गई, 500 मरीज टीवी बीमारी वाले निकले

आईसीएमआर की टीम के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई है कि, अब तक श्योपुर जिले में 5000 से ज्यादा मरीजों की स्क्रीनिंग हो चुकी है, जिनमें 500 टीवी के मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों को जरूरी दवाइयां भी दी जा रही हैं। आईसीएमआर का यह पहला प्रयोग है, अगर यह सफल होता है तो श्योपुर के अलावा दूसरे जिलों में भी आईसीएमआर टीवी पर काम शुरू करेगा। आईसीएमआर टीम के सदस्य सुमित का कहना है कि, गांव गांव में मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है ताकि टीवी के मरीज सामने आ सके और उनका समुचित उपचार किया जा सके, श्योपुर जिले में यह पहला प्रयोग है, अब तक 500 मरीज टीवी के चयनित हो चुके हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button