Chhattisgarh
IAS सुबोध कुमार का हुआ प्रमोशन, केंद्र से मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें आदेश
IAS सुबोध कुमार सिंह (IAS Subodh Kumar Singh) केंद्र में अब एडिश्नल सेकरेट्री फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यून होंगे। आज एपाइंटमेंट कमेटी आफ द कैबिनेट (ACC) ने सुबोध कुमार सिंह के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि उनका विभाग पूर्व की भांति नागरिक आपूर्ति विभाग ही रहेगा। 1997 बैच के IAS सुबोध कुमार सिंह के अलावे कई अन्य IAS अधिकारियों को नयी पोस्टिंग मिली है।




Follow Us