Chhattisgarh

RAIPUR : महाराष्ट्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के अधिवक्ता को किया सम्मानित, दिया सोसाइटी यंग अचीवर्स अवार्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अधिवक्ता आयुष जिंदल को महाराष्ट्र सरकार ने कानून के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया है। जिंदल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने सोसाइटी यंग अचीवर्स अवार्ड 2022 से नवाजा है। आयुष जिंदल रायपुर निवासी निरंजन अग्रवाल के सुपुत्र दिल्ली के प्रख्यात वकील विजय अग्रवाल के दामाद है।

वर्तमान में आयुष कोयला घोटाले केस में फसे कारोबारी सुनील अग्रवाल की पैरवी कर रहे है। इसके अलावा पेशे से वकील आयुष जिंदल आपराधिक कानून और सफेदपोश अपराधों के विशेषज्ञ हैं। आयुष को उनके हाई-प्रोफाइल मामलों के लिए जाना जाता है, जिसमें पत्रकार अर्नब गोस्वामी, पूर्व-कैबिनेट मंत्री प्रफुल्ल पटेल, हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट्स के निदेशक मंडल के अध्यक्ष रतुल पुरी, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनू सूद, रोहित शेट्टी, फराह खान, उद्यमी कुमार मंगग्लाम बिड़ला, गौतम सिंघानिया, डॉ नीरजा बिड़ला, अमरुटा फडणवीस जैसे कुछ नाम शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button