Hinduja Group के चेयरमैन SP हिंदुजा का लंदन में निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानन्द हिंदुजा का बुधवार को 87 साल की उम्र में लंदन में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। श्रीचंद परमानन्द हिंदुजा हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े थे। हिंदुजा परिवार ने एसपी हिंदुजा के निधन पर एक बयान जारी कर निधन की जानकारी दी।
हिंदुजा फैमिली स्पोक्सपर्सन ने बताया कि एसपी हिंदुआ पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। बता दें कि हिंदुजा भाईयों में कुल चार भाई हैं, जिनमें वे एसपी हिंदुजा सबसे बड़े थे। अपने संदेश में कहा गया कि उनके निधन से परिवार शोकाकुल है।
परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गोपीचंद, प्रकाश, अशोक और पूरे हिंदुजा परिवार को आज हमारे परिवार के संरक्षक और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा के निधन के बारे में बताते हुए भारी पीड़ा है। वह फैमिली के मेंटर थे। एसपी हिंदुजा भारतीय मूल के ब्रिटिश अरबपति थे, जिन्होंने अपनी फैमिली के साथ-साथ भारत और यूके दोनों देशों में मजबूत संबंध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कौन थे एसपी हिंदुजा?
आपको बता दें कित एसपी हिंदुजा का जन्म नवंबर 1935 में अविभाजित भारत के करांची में हुआ था। वह 2022 में वे यूके के सबसे धनी व्यक्ति बने थे। श्रीचंद परमानंद ने 1914 में हिंदुजा ग्रुप की स्थापना की थी। शुरुआत में यह कमोडिटी ट्रेडिंग बिजनेस में था, जो बाद में कई सेक्टर में फैला।