Entertainment

Hema Malini ने मुंबई में मेट्रो व ऑटोरिक्शा से किया सफर

मुंबई । लग्जरी कारों को छोड़कर दिग्गज अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने मुंबई में पबिल्क ट्रांसपोर्ट से सफर करने का फैसला किया। हेमा ने इंस्टाग्राम पर मुंबई मेट्रो स्टेशन की कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए और आभार भी जताया।

मुझे आप सभी के साथ अपना अनूठा, अद्भुत अनुभव शेयर करना चाहिए। कार से दहिसर पहुंचने में 2 घंटे का सफर तय किया, यात्रा काफी थकाऊ थी। जिसके बाद मैंने कार की बजाय मेट्रो से यात्रा करने का फैसला लिया। यह बहुत आरामदायक और खुशी से भर देने वाला था। जब ये बन रही थी, तो काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन बनने के बाद बिल्कुल तेजी से मैं आधे घंटे में जुहू पहुंच गई।

इसके बाद, उन्होंने बताया कि उन्होंने मेट्रो से उतरने के बाद ऑटो से घर जाने का फैसला किया। मेट्रो के अपने अनुभव के बाद मैंने डीएन नगर से जुहू तक ऑटो से जाने का फैसला किया और वह भी पूरा हो गया। ऑटो ने मुझे मेरे घर पर उतारा। यह देख सुरक्षाकर्मियों को हैरानी हुई, वह अपनी आँखों पर विश्वास नहीं कर रहे थे! सब मेरे लिए एक अद्भुत, सुखद अनुभव था।

Related Articles

Back to top button