Chhattisgarh
विस अध्यक्ष डॉ. महंत ने बाबा साहब अम्बेडकर के निर्वाण दिवस पर उन्हें किया नमन
रायपुर 05 दिसम्बर । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विशाल भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस, पुण्यतिथि अवसर पर उन्हें याद करते हुए नमन किया है। डॉ. महंत ने कहा कि, डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत को एक सूत्र में बांधने एवं आधुनिक भारत के संविधान निर्माता जैसे नामों की संज्ञा दी जाती है। बाबासाहेब अंबेडकर एक महान और बेहद प्रभावशाली चरित्र वाले महापुरुष थे,
बाबासाहेब अंबेडकर अपने पूरे जीवनभर समाज में दलितों को उनका हक दिलवाने के लिए, महिलाओं को उनके अधिकार दिलवाने के साथ समाज में फैली जातिगत असमानता एवं सतीप्रथा, बालविवाह, छूआछूत, मूर्तिपूजा और अंधविश्वास जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करने के प्रयास में लगे रहे साथ ही उन्होंने समाज में शिक्षा पर भी विशेष जोर दिया।
Follow Us