श्योपुर-बड़ौदा हाइवे पर खेड़ली तिराहे की घटना: तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, एक व्यक्ति घायल, मामला दर्ज

[ad_1]
श्योपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, इससे बाइक सड़क से नीचे उतर कर खाई में गिर गई और बाइक सवार का पैर फैक्चर हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बाइक सवार की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी बाइक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मामला श्योपुर-बड़ौदा हाइवे पर खेड़ली तिराहे के पास का है। कोतवाली टीआई सतीश दुबे द्वारा जानकारी दी गई है कि, फरियादी ब्रह्मजीत पुत्र राम नारायण तिवारी निवासी मालीपुरा थाना आवदा बाइक द्वारा मालीपुरा से श्योपुर आ रहे थे। तभी सामने की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक क्रमांक एमपी 31 एमए 9408 पर सवार अज्ञात युवक ने तेजी व लापरवाही से बाइक चलाकर फरियादी की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। बाइक के नंबरों के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है।
Source link