Chhattisgarh
Raipur : चोर ने मंदिर से पार की दानपेटी, जांच में जुटी पुलिस…

रायपुर। चोरों की हिम्मत बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि अब भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं रहा। ऐसा ही एक मामला धरसींवा के कपसदा गांव का है, जहां एक चोर ने मंदिर से दानपेटी पार कर दी।
मामला धरसीवा के कपसदा गांव का है, जहाँ चोर ने इस गांव के भैरो बाबा धाम परिसर में स्थित साई बाबा मंदिर में चांदी की दानपेटी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब सीसीटीवी की मदद से चोर को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
Follow Us