सागर में रात 12 बजे से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती: पहले दिन 6 हजार से अधिक युवा होंगे शामिल, रात 8 बजे से मिलेगा प्रवेश

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • More Than 6 Thousand Youth Will Be Involved On The First Day, Admission Will Be Available From 8 Pm

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
सेना भर्ती की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी। - Dainik Bhaskar

सेना भर्ती की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी।

सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली परीक्षा 6 से 20 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। भर्ती परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुरुवार को कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी तरुण नायक ने इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर सेना भर्ती की तैयारियों का जायजा लिया। भर्ती रैली में पहले दिन 6 हजार से अधिक युवा शामिल होंगे। कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि पहले दिन सागर और श्योपुर के युवा रैली में भाग लेंगे। भर्ती रैली गुरुवार रात 12.01 से शुरू होगी जो लगातार चलती रहेगी। अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा शुरू होने से पहले अभ्यार्थियों की उपस्थिति रात 8 बजे से शुरू होगी। जिसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रवेश द्वार पर जांच के बाद मिलेगी एंट्री
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार से लेकर रैली में चिन्हित किए गए स्थानों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रवेश द्वार पर अभ्यार्थियों के सामान की जांच, स्थान, सामग्री जमा स्थान, अभ्यार्थियों की दौड़ स्थल, दस्तावेजों की जांच स्थल, चिकित्सा, पार्किंग और अधिकारी व कर्मचारियों के आवासीय स्थलों की व्यवस्थाएं देखीं। भर्ती रैली में शामिल होने वाली युवाओं की प्रवेश द्वार पर जांच की जाएगी।

जिसके बाद युवाओं को भर्ती स्थल पर एंट्री दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए कि प्रवेश द्वार से लेकर पूरे परिसर में पुलिस तैनात रहेगी। रैली स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। रैली स्थल पर प्रशासन व फ़ौज द्वारा जारी किए गए प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान मेजर भवानी कुमार जीओसी 36 रैपिड ग्वालियर, ब्रिगेडियर साईं प्रसाद डिप्टी जीओसी 36 रैपिड अन्य अधिकारियों के साथ तैयारियों का अंतिम निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
इन जिलों के युवा होंगे शामिल
अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा में प्रदेश के 14 जिलों के युवा हिस्सा लेंगे। इसमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, छतरपुर एवं सागर जिले के 73 हजार से अधिक युवा शामिल होने के लिए सागर पहुंचेंगे।
भर्ती में शामिल होने ये दस्तावेज जरूरी
भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं को अपने साथ पांचवीं, आठवीं, दसवीं, 12वीं, आईटीआई की अंकसूची, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, एनसीसी परीक्षा का प्रमाण पत्र, खेलकूद का प्रमाण पत्र, 10 पासपोर्ट साइज की फोटो, शपथ पत्र साथ लेकर आना होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button