Sex Racket पर पुलिस की दबिश! आपत्तिजनक हालत में मिले देवर-भाभी, दो महिला सहित 6 लोग गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सेक्स रैकेट से जुड़ी एक खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफास किया है। यह मामला काशीनगर इलाके का है। जहां किराए के कमरे में अवैध रूप से देह का व्यापार करने की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी एसएचओ बंसती आर्या के नेतृत्व में एसओजी और स्थानीय पुलिस की टीमने छापेमारी की।
इस बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस ने दो महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से काफी आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, काशीपुर कोतवाली के टांडा उज्जैन क्षेत्र में चांदनी उर्फ डिंपल किराए का कमरा लेकर सेक्स रैकेट चला रही थी। उसके घर में अनजान लोगों का आना-जाना लगा रहता था। कॉलोनी के लोगों को जब इसका पता चला, तो उन्होंने चांदनी को समझाया लेकिन उसपर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। कॉलोनी में अनैतिक कार्य से वहां के निवासी परेशान हो गए थे।
जिसके बाद शिकायत मिलने पर टीम ने घर पर छापा मारा। उस समय चांदनी और मुकेश यादव नाम का शख्स कमरे से बाहर थे। कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को वहां मौजूद एक महिला और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। सभी को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया।