Madhyapradesh

Harsha Richhariya: मॉडल से साध्वी बनीं हर्षा रिछारिया का सनातन से मोहभंग! धर्म का काम छोड़ने का लिया फैसला, बोलीं- संतों और धर्म गुरुओं दुत्कारते…

जबलपुर। प्रयागराज कुंभ में वायरल हुई हर्षा रिछारिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने अब धर्म का काम छोड़कर अब ग्लैमर की दुनिया में वापिसी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब वो पुराने काम करना चाहती है।

Harsha Richhariya News हर्षा रिछारिया ने बताया कि लगातार संतों और धर्म गुरुओं के द्वारा दुत्कारने से आहत हूँ। 1 साल में मैंने बहुत परीक्षा दी है। पहले सोचा था कि धर्म के काम मे शांति मिलेगी, लेकिन धर्म से पहले की दुनिया ठीक थी।

उन्होंने यह भी कहा कि लगातार संतों और धर्म गुरुओं द्वारा दुत्कार से वह मानसिक रूप से काफी आहत हुईं। “सबसे ज्यादा तिरस्कार मुझे साधु-संत समाज से ही मिला।” उन्होंने कहा कि आज भी नारी को आगे नहीं बढ़ने दिया जाता है।

माघ मेले में मौनी अमावस्या होगा अंत
हर्षा रिछारिया ने अपने वायरल वीडियो में दावा किया है कि माघ मेले में भी मेरा विरोध हुआ। माघ मेले में मौनी अमावस्या करने के बाद में धर्म के रास्ते में चलने को विराम दूंगी। उन्होंने कहा कि मेरा इस धर्म से जाना एक विद्रोही मानसिकता लेकर जाना होगा।

https://www.instagram.com/reel/DTdgpF1jEpg/?igsh=Ym5hMWNmcGhmZmoz

Related Articles

Back to top button