अनंत चतुर्थी: धूमधाम से भगवान गणेश को लोगों ने किया विदा, गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा शहर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shahdol
  • People Bid Farewell To Lord Ganesha With Pomp, The City Resonated With The Cheers Of Ganpati Bappa Morya

शहडोल10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहडोल में आज शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी पर जगह-जगह विराजित भगवान गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। दोपहर से प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ, जो अभी तक जारी है। जिले भर में “गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आना” के जयकारों से सड़कें गुंजायमान रही।

बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ लोग डीजे व बैंड बाजे के धुन पर नाचते गाते विसर्जन स्थल पहुंचे। जहां पूजा अर्चन पश्चात प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया। प्रशासन की ओर से चिन्हित किए गए विसर्जन स्थलों पर सभी प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया।

नवलपुर, सोन नदी घाट, दियापीपर घाट जैसे अन्य विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। यातायात व्यवस्था, बैरिकेड्स, लाइट, गोताखोरों की व्यवस्था के साथ-साथ रस्सी लाइव सेविंग, जैकेट, टॉर्च सहित इमरजेंसी व्यवस्थाएं प्रशासन ने पहले से ही कर रखी थी। लगभग सभी विसर्जन स्थलों पर पुलिस बल सतर्कता के साथ तैनात रहा।

लोग गहरे पानी में न जाएं, इसका ख्याल रखते हुए विसर्जन कराया गया। कई हजार छोटी व बड़ी मूर्तियां विसर्जित की गई हैं। वहीं इस अवसर पर कई स्थानों में भंडारे का आयोजन भी किया गया। कहीं खिचड़ा कहीं हलवा तो कहीं पूरी सब्जी का प्रसाद लोगों ने प्राप्त किया। बप्पा के विदाई बाद अब शहरों की गलियों और घरों में सूनापन छा गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button