मृतक ASI की पत्नी को सौंपा 30 लाख का चेक: मान सिंह भुरा की दुर्घटना में हुई थी मौत, दुर्घटना क्लेम के तहत मिली 30 लाख की सहायता राशि

[ad_1]

आलीराजपुर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आलीराजपुर के थाना जोबट में पदस्थ रहे प्रधान आरक्षक मान सिंह भुरा 1 अप्रैल 2022 को शासकीय कार्य से ग्राम हरदासपुर से जोबट की ओर अपनी बाइक से आ रहे थे। तभी, जोबट तरफ से आ रही कार से टक्कर मारने से उनकी मौत हो गई थी।

घटना की सूचना प्राप्त होने पर थाना जोबट में अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था। घटना के बाद प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए दिवंगत कर्मचारी स्व प्रधान आरक्षक मानसिंह भुरा के विभागीय रिकार्ड अनुसार दिवंगत की पत्नी को विभागीय देय स्वत्वों का भुगतान कर अनुकंपा नियुक्ति जिला झाबुआ में चाहने से अनुकंपा प्रकरण झाबुआ भेज दिया गया है। स्व. प्रधान आरक्षक मानसिंह भुरा का सैलरी अकाउंट एसबीआई शाखा अलीराजपुर में था।

एसबीआई की पुलिस सैलरी पैकेज स्कीम अनुसार मात्र सैलरी अकाउंट होने पर बीमा के रूप में सहायता राशि प्रदान की जाती है। सहायता राशि पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत दिलवाए जाने के लिए प्रकरण तैयार कर एसबीआई ब्रांच अलीराजपुर से स्वयं स्थापित कर त्वरित कार्रवाई के लिए अनुरोध किया गया था। जिसके फलस्वरूप एसबीआई द्वारा 30 लाख रूपए की राहत राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

शाखा प्रबंधक एसबीआई ब्रांच अलीराजपुर द्वारा भी प्रकरण में दुर्घटना क्लेम राशि दिलवाए जाने के लिए एसबीआई हेड ब्रांच को प्रकरण भेजकर 30 लाख दुर्घटना क्लेम राशि स्वीकृत करवाए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एसपी कार्यालय में ससम्मान दिवंगत कर्मचारी स्व प्रधान आरक्षक मानसिंह भुरा की पत्नी कलाबाई भूरा को 30 लाख रूपए का चेक एसपी सिंह और बैंक प्रबंधन राठौर द्वारा प्रदाय किया गया। एसबीआई की यह स्कीम सराहनीय है, जिले में उक्त स्कीम के तहत यह पहला प्रकरण है, जिसमें स्कीम का लाभ मिला है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button