अशोकनगर में जीजा-साले की मौत: बाइक से गेहूं पिसाने आए थे दोनों, डंपर ने मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम

[ad_1]
अशोकनगरएक घंटा पहले
ईसागढ़ के गुरुद्वारे के सामने अज्ञात तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवक जीजा साले को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मटेया चक्क गांव से ईसागढ़ में गेहूं की पिसाई करवाने के लिए आए हुए थे।
रामगढ़ गांव का 25 वर्षीय युवक दशरथ पिता मुलूआ आदिवासी रविवार को अपनी पत्नी को लेने के लिए ईसागढ़ के मटेया चक्क गांव आया हुआ था। यहां पर उसी ससुराल वालों ने रोक लिया और अगले दिन जाने को कहा। इसी दौरान रविवार को दोपहर करीब 2 बजे मटेया चक्क गांव निवासी दशरथ का साला 22 वर्षीय कल्याण गेहूं पिसाई करवाने के लिए बाइक से ईसागढ़ आ रहा था। वहां से जीजा साले दोनों बाइक से ईसागढ़ आ गए, यहां पर उन्हें काफी समय हो गया और लगभग अंधेरा होते-होते वह अशोकनगर रोड की ओर से बाजार की तरफ जा रहे थे। गुरुद्वारे के सामने एक तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने दोनों को 108 की मदद से ईसागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दी, हालांकि अंधेरा होने की वजह से शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। सोमवार को सुबह के समय शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Source link