Chhattisgarh

Mahasamund News : SP के निर्देशन में शहर में तीन सवारी ओवर स्पीड स्टंट बाइकर्स एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहनों पर की गयी कार्यवाही

महासमुन्द, 04 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह छवई (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुन्जे के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक ( यातायात ) राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में देर रात्रि को महासमुन्द शहर के तुमगांव चौक , कांग्रेस चौक , बरौण्डा चौक में 01 तीन सवारी, 01 नाबालिक वाहन चालक, ओवरस्पीड एवं स्टंट बाइकर्स वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल की कार्यवाही किया गया बाद में समझाईश देकर छोड़ा गया। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश करने हेतु इस्तगासा तैयार किया। इस प्रकार कुल 04 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 02 में 2000/- समन शुल्क वसूल एवं 02 प्रकरण में न्यायालय की कार्यवाही किया।


महासमुन्द शहर के आम नागरिकों को यातायात नियमों , संकेतों, ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करने समझाईश दिया गया । यह कार्यवाही महासमुन्द शहर में लगातार जारी रहेगा ।

Related Articles

Back to top button