NationalSports

GOOD NEWS : टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराया

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया है. रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बॉल पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई. मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 159 रन बनाए थे. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने शानदार बॉलिंग करते हुए तीन-तीन विकेट लिए. बता दें कि पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने रिजवान और बाबर को सस्ते में गंवा दिया. रिजवान और बाबर दोनों को ही अर्शदीप ने आउट किया. फिर इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्धशतकीय पार्टनरशिप कर टीम को संभालने की शानदार कोशिश की. इफ्तिखार अहमद ने तो अक्षर पटेल के एक ओवर में तीन छक्के लगा दिए, जिसने भारतीय कैम्प में चिंता की लकीरें पैदा कर दीं. लेकिन मोहम्मद शमी ने इफ्तिखार को एल्बीडब्ल्यू करके भारत की वापसी कराई. बाद में हार्दिक ने हैदर अली, शादाब और मोहम्मद नवाज को भी आउट कर दिया.

Related Articles

Back to top button