Chhattisgarh

Good News : किराये में रहते हैं और पक्का मकान चाहिए तो निगम में करिए तत्काल आवेदन…निगम ने आगे बढ़ाया आखिरी तारीख

दुर्ग। ये खबर किरायेदारों के लिए है जिन्हें पक्के मकान की चाह है। लंबे अरसे से खुद का मकान लेने की सोच रहे हैं तो उनके लिए सरकार की ओर से योजना लाई गई है। नगर पालिक निगम दुर्ग की सीमा अंतर्गत निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत “मोर मकान मोर आस” के लिए आवेदन पत्र जारी और सम्पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि को 05 सितम्बर से 16 सितम्बर 2022 तक बढ़ाया गया है।


आयुक्त प्रकाश सर्वे ने बताया कि, निगम मुख्यालय में मंदिर के पीछे 2 काउंटर का संचालन किया जाएगा। जहां पृथक पृथक रूप से आवेदन पत्र प्राप्त तथा जमा किया जा सकता है। हड़ताल पूर्व तक निगम को लगभग 650 भरे हुए आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं जिनके भौतिक सत्यापन के लिए 15 दलों का गठन किया जा चुका है।

मेयर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त प्रकाश सर्वे ने आवेदकों से अनुरोध किया है कि सत्यापन दलों को ओरिजनल दस्तावेज तथा वर्तमान निवास का भौतिक सत्यापन पूरी जिम्मेदारी से कराएं। ध्यान देने योग्य बात यह है कि आवेदन पत्र प्राप्त और जमा करने के लिए, पूर्व में संचालित जोन कार्यालय को इस कार्य हेतु बंद किया जाता है।

राजनांदगांव में भी आवेदन की तारीख आगे बढ़ाई गई…

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों के चिह्नांकित झुग्गी बस्ती में निवासरत परिवारों को व्यवस्थापन के तहत आवास का आवंटन किया गया। इसके बाद अब किराये के घरों में रह रहे लोगों को मोर मकान मोर आस के तहत लागत मूल्य पर आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। नियमानुसार किरायेदारों को आवास आवंटन के लिए नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास कार्यालय में 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसे बढ़ाकर अब 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। संबंध में अधिक जानकारी कार्यालय से ली जा सकती है।

Related Articles

Back to top button