GOLD PRICE TODAY : सोने-चांदी के भाव में बदलाव, ₹46111 हुआ 22 कैरेट गोल्ड का भाव
धनतेरस-दिवाली से पहले सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में बदलाव नजर आ रहा है। सोमवार के बंद भाव के मुकाबले आज सोना जहां कम भाव पर खुला तो चांदी आज महंगी होकर खुली। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 91 रुपये सस्ता होकर 50339 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी 490 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 56105 रुपये पर पहुंच गई।
धनतेरस-दिवाली से पहले सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में बदलाव नजर आ रहा है। सोमवार के बंद भाव के मुकाबले आज सोना जहां कम भाव पर खुला तो चांदी आज महंगी होकर खुली। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 91 रुपये सस्ता होकर 50339 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी 490 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 56105 रुपये पर पहुंच गई।
जीएसटी समेत सोने का आज का भाव
- जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 51849 रुपये है।
- 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब जीएसटी के साथ 51641 रुपये पर पहुंच गई है। आज यह 50137 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली।
- 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46111 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ सोने की कीमत 47494 रुपये है।
- 18 कैरेट गोल्ड का रेट 37754 रुपये पर है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 38886 रुपये हो गई है।
- 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29448 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसमें जीएसटी जोड़ लें तो इस सोने का भाव 30331रुपये पर पहुंच गया है।
आपके शहर में इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता हो सकता है सोना
अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5915 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19903 रुपये सस्ती है। आईबीजेए द्वारा जारी यह औसत रेट है, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।