भानपुरा में कार से अवैध शराब बरामद: 5 कार्टून में रखी शराब, कार चालक गिरफ्तार

[ad_1]

मंदसौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
सांकेतिक फोटो - Dainik Bhaskar

सांकेतिक फोटो

मन्दसौर की भानपुरा पुलिस ने लोटखेड़ी तिराहा से एक कार अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब को बरामद किया है। पुलिस ने मौके से कार चालक को गिरफ्तार किया है । आरोपी अवैध रूप से बिना वैध अनुमति के शराब की तस्करी कर रहा था।

भानपुरा थाना पुलिस ने मिली जानकारी कब अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कार से अवैध शराब खपाई जाने वाली है। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर लोटखेड़ी तिराहा के निकट से कार क्रमांक MP41BC1938 को रोककर उसकी तलाशी लेने के दौरान कार में रखे 5 कार्टून में अवैध देशी शराब करीब 61 लीटर बरामद की गई।

मौके से पुलिस ने कार चालक दिनेश पिता नारायण मीणा (35) निवासी गांधी सागर गेट नम्बर 3 को गिरफ्तार किया है। आरोपी बड़ी मात्रा में अवैध शराब कहा से लाया था और कहा खपाने वाला था इसकी जानकारी जुटाई जा रही हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button