Entertainment

Ghum Hai KIsikey Pyaar Meiin: पाखी के किरदार का ‘द एंड’, नील भट्ट की पत्नी ऐश्वर्या शर्मा ने छोड़ा शो?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: स्टार प्लस के टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में में नजर आने वाला लव ट्रायंगल दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में सफल हुआ है. गुम है के एपिसोड में अक्सर ट्वीस्ट एंड टर्न्स का सिलसिला जारी रहता है. हालांकि शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. गुम हैं किसी के प्यार में पांखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा जल्दी ही शो को गुडबाय कहने वाली हैं.

सूत्रों की मानें तो शो में बड़ा ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स ने पांखी का रोल खत्म करने का फैसला लिया है. ट्रैक को मध्यनजर रखते हुए ऐश्वर्या ने भी शो के लिए आखिरी शूट पूरा कर लिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब ऐश्वर्या शो के सेट पर नजर नहीं आएंगी.

हो जाएगी सई और सत्या की शादी?

शो गुम हैं किसी के प्यार में के करंट ट्रैक की बात करें तो, शो की कहानी विराट और सई के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है. एक तरफ जहां विराट सई और सत्या की शादी को रोकने की जद्दोजहद में जुटा है. तो वहीं दूसरी तरफ मंदिर पहुंचने के बाद विराट देखता है कि, सत्या ने सई की मांग में सिंदूर भर दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पांखी की एक्जिट और सई की शादी से शो की कहानी क्या मोड़ लेती है

हमेशा के लिए कहा अलविदा?

भले ही फैंस ऐश्वर्या शर्मा की एग्जिट से मायूस है लेकिन ये सीरियल की दुनिया है, जहां टीआरपी के हिसाब से जज्बात और वक्त दोनों बदल जाते हैं. इसलिए कहानी की डिमांड हो तो ऐश्वर्या फिर एक बार शो में एंट्री भी ले सकती हैं.

Related Articles

Back to top button