दो परिवारों में झड़प और मारपीट: घायल मां बेटी अस्पताल में भर्ती, पुलिस मामले की जांच में जुटी

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर में एक ही समुदाय के दो परिवारों में जमकर विवाद का मामला सामने आया है। मारपीट में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
मामला जिले के दूरस्थ अंचल बारीगढ़ अनुभाग का है। जानकारी के अनुसार एक ही समुदाय यादव समाज के दो परिवारों के बीच विवाद हो गया। जिसमें मान सिंह यादव और बलराम यादव ने मां बेटी की मारपीट कर दी। इस मारपीट की घटना में आरती यादव और उनकी बेटी राखी यादव के साथ मारपीट की गई। जिसमें वह घायल हो गईं। जिन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं मामले की शिकायत स्थानीय जूझारनागर थाने में की गई है। जहां अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस घायलों और हमला करने वाले दोनों पक्षों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us