दीपक और शुभम की मौत में नया मोड़: मामूली विवाद में दो युवकों ने पुल से फेंककर ले ली थी जान

[ad_1]
हरदाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र में दो युवकों की नदी डूबने के मामले में नया माेड़ आया है। दोनों की जान हादसे में नहीं गई थी। दोनों युवकों की हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने उन्हें नदी में फेंक दिया था। इससे उनकी मौत हो गई थी।
सिराली के ग्राम खुदिया में शराब पीने के दौरान नदी के पुल से गिरने से विक्रमपुर निवासी दीपक ओर शुभम राजपूत की मौत हो गई थी। एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में खुदिया के पड़ोस के गांव केवलारी के राहुल पिता इमरत लाल कुमरे (23) और कन्हैया पिता बाबूलाल जामुनकर से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि पुल से निकलने के दौरान उनका दोनों युवकों से विवाद हो गया था। इसके बाद उन्होंने दाेनोंं युवकों को नदी में फेंक दिया था।
सिराली थाना प्रभारी मदन पंवार ने बताया कि आरोपियों ने 16 सितंबर को दोनों युवकों को खुदिया के पास स्यानी नदी के पुल से धक्का देकर गिरा दिया था। घटना को छिपाने की नीयत से शुभम राजपूत की बाइक और चप्पल को वहां से हटा दिया था।


हरदा में नदी में लापता हुए दो युवक : सिराली की स्यानी नदी में मिला एक का शव, दूसरे के तलाश जारी
Source link