FIR लिखाने आए युवक की नौटंकी: कोतवाली में कुर्सी से गिरा फिर उठा, छाती दर्द कर रही कहकर भाग निकला

[ad_1]
खंडवाएक मिनट पहले
थाना कोतवाली में पड़ा युवक।
खंडवा के थाना कोतवाली में मारपीट की रिपोर्ट लिखाने आया एक युवक कई देर तक नौटंकी करता है। थाने आकर कहने लगा कि मोहल्ले का एक युवक तलवार लेकर मारने दौड़ा। जिस पर आरोप लगाए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। फरियादी युवक का मेडिकल कराने पुलिस ले जाने लगी। तभी युवक छाती में दर्द होने की नौटंकी करने लगा, बार-बार टेबल से नीचे गिरा, फिर जमीन पर लेट गया। कुछ देर बाद मौका देखकर थाने से भाग गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार रिपोर्ट लिखाने आया राहुल चौहान (27) निवासी सूरजकुंड था। राहुल ने पुलिस पर भी मारपीट के आरोप लगाएं।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us